Add To collaction

इन लव विथ बिलियनेयर( कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ) (भाग-22)







पिछले भाग में आपने पढ़ा था कि ऋषभ और अवनी अपनी कार में बैठे ही देखते है की रोहन ने उस लड़की को थप्पड़ मारा है अब आगे ,


अवनी - ये थप्पड़ क्यों मारा उसने ....?
ऋषभ -( आंखे घुमाए हुए ) उन्हीं से जाकर पूछते है ...
अवनी - हां हां चलिए 😡इस रोहन कि हिम्मत कैसे हुई किसी भी लड़की को मारने की .....( ऋषभ का हाथ पकड़ कर ) चलिए अभी ...
ऋषभ - ( कार लॉक करके थोड़ी सख्ती से ) आप ठीक तो है ....आप अगर उसके सामने गई तो वो कुछ भी कर सकता है और आप उस लड़की के बारे में कुछ  जानती है क्या....नहीं ना तो फिर शांति से यही बैठें रहिए ..... और अगर हम गए तो शायद रोहन का सच हमे पता नहीं चल पाएगा ....

अवनी -(हैरानी से ) आप सच मे मेरी हेल्प कर रहे रोहन का सच जानने में ....
ऋषभ - अपने भाई कि हेल्प कर रहा ........
अवनी - ( मुंह फुलाए हुए )ठीक है ...अब चलिए ......

( ऋषभ गाड़ी पीछे कर लेता है ताकि रोहन उन्हे पहचान ना पाए ....थोड़ी देर बाद रोहन और वो लड़की अपनी अपनी गाड़ी से चले जाते है और उसके बाद ऋषभ भी कार स्टार्ट करता है और उस लड़की का पीछा करने लगता है ,)

अवनी - ये हम कहा जा रहे है ?
ऋषभ - पीछा कर रहे ....
अवनी - आपको ऑफिस नहीं जाना क्या ??...( सवालिया नजरो से )
ऋषभ - अपनी कंपनी का मालिक हूं मै..........

( दोनों फिर कुछ नहीं कहते है .....थोड़ी देर बाद .वो देखते है कि कार एक बड़े से होटल के सामने जाकर रुकी है.........और फिर वो लड़की कार से  निकलती है और सीधे होटल में घुस जाती है .….)

अवनी - ये शायद यही रहती है ....
ऋषभ - चलिए पता करते है ....
अवनी - ठीक है .....

( जैसे ही अवनी कार का डोर खोलती है ऋषभ उसका हाथ पकड कर अपनी तरफ खींच लेता है ,)
अवनी - ये क्या है ...आप कहीं भी क्यों शुरू हो जाते है ?

ऋषभ बिना कुछ कहे ...मास्क और कैप अवनी को देता है और कहता है ,

ऋषभ - पहन लीजिए ...
अवनी - क्यों ?
ऋषभ - बाद में पता चल जाएगा ...अब चलिए .

( दोनों फिर अंदर आते है और  होटल मैनेजर से पूछते है कि )
ऋषभ - अभी जो लड़की अंदर आईं थीं .......रेड कलर की ड्रेस में वो कौन है ?

( मैनेजर उसे गुस्सैल नजरो से देखने लगता है और कहता है )
मैनेजर - वो हम आपको क्यों बताए ?
ऋषभ - क्योंकि मै मिस्टर ऋषभ कश्यप हूं ...( उसे आंखे दिखाते हुए )
मैनेजर - ओह सॉरी बॉस ....मै अभी बताता हूं.......सर आप कुछ लेंगे ...
ऋषभ - नहीं.....बस इतना बताओ की वो लड़की कौन है ??
मैनेजर - सर आप बस थोड़ा टाइम दीजिए अभी बताता हूं .......

( फिर वो मैनेजर अपने ऑफिस में चला जाता है और ऋषभ - अवनी सोफे पर जाकर बैठ जाते है ........तभी सामने स्क्रीन पर न्यूज चैनल पर उनकी शादी का सीन  चलने लगता है और साथ में सोंग भी ......💓💓शादी के हर फंक्शन का छोटा छोटा क्लिप चल रहा होता है )

अवनी -( हैरानी से ) ये सब क्या है ..... शादी की विडियोज यहां कैसे चल रही ...
ऋषभ - रिपोर्टर्स का काम है ..........
अवनी - पर आपने तो रिपोर्टर्स को आने से मना किया था .....फिर कैसे ?
ऋषभ - वो आपको नहीं समझ आएगा कि विडियोज कैसे आईं .........
अवनी -( 😕) हां हां मै बेवकूफ़ जो हूं 

( तभी उनके बगल मे दो लड़कियां बैठी होती है उनमें से एक कहती है ,)
लड़की 1- काश मेरी शादी हुई होती इससे ...
लड़की 2 - हां यार ... मुझे भी इसकी वाइफ बेकार लगती है .... उससे सुंदर तो मै हू .
लड़की 1 - हां ....वो लड़की तो ऋषभ के सामने कुछ भी नहीं है ......
लड़की 2 - ऋषभ को तो डाइवोर्स दे देना चाहिए उसे .......
लडकी 1- मुझे मिल जाए तो मार ही .......
लड़की 2- ओय चुप चुप ......कोई सुन लेगा तो 

( अवनी जब ये सुनती है तो उसका फेस गुस्से में लाल हो जाता है और फिर उसके आंखो से आंसू बहने लगते है ........वो कहती है )
अवनी -( हकलाती आवाज में ) ऋषभ जी मै अभी आईं वॉशरूम से ........
ऋषभ - ठीक है ...
( बहुत देर हो जाता है पर अवनी अबतक वॉशरूम से बाहर नहीं निकलती है तो ऋषभ थोड़ा बैचन हो जाता है और उठकर वॉशरूम की तरफ चल देता है तभी रास्ते में उससे वो लड़की टकरा जाती है .......वो जाते हुए कहती है ' ओह आईं इम रियली सॉरी ' ....ऋषभ उसकी तरफ मुड़कर देखता है और जैसे ही कुछ कहने जाता है ... उससे पहले वो लड़की वहा से निकल से निकल जाती है ......
ऋषभ फिर उसके पीछे जाना छोड़... वॉशरूम का दरवाजा खोलता है और देखता है कि अवनी अंदर बेंच पर बैठी हर सर लटकाए हुए...........ऋषभ उसे ऐसे देख थोड़ा सा  घबरा और हैरान दोनो था तो  वो भागकर अंदर जाता है और झुककर अवनी का फेस दोनो हाथो में लिए हुए देखता है कि उसका  पूरा चेहरा लाल और आंखे आंसुओ से भरे हुए है तो वो ..............वो गुस्से में पूछता है ,

ऋषभ - ऐसी हालत किसने की आपकी ?
अवनी -( आंखें पोछते हुए ) कुछ नहीं हुआ ...अब चलिए ..हमे रोहन के बारे में जानकारी भी तो.....

( ऋषभ बीच में ही )

ऋषभ -( गुस्से में ) भाड़ में जाए वो .....पहले आप बताइए आप क्यों रो रही हैं.??
अवनी -( ऋषभ की तरफ देखकर) क्या आप मुझे तलाक दे देंगे ?
ऋषभ - ( हैरानी से) ये किसने कहा आपसे ..?
अवनी - क्या मै अच्छी नहीं हूं ?
ऋषभ - ( थोड़ा सकपकाते हुए ) आप ऐसे क्यों बात कर रही है .............

( अवनी जैसे ही कुछ बोलने जाती है ऋषभ उसके माथे को चूम लेता है और कहता है अब बताइए क्या हुआ है..........अवनी फिर ऋषभ को सब बताती है तो वो  गुस्से मै बाहर जाता है और मैनेजर के ऑफिस में हाथ टेबल पर  पटक कर पूछता है कि ,
ऋषभ - बाहर वो लड़कियां किसलिए आई है ?
मैनेजर -( सहमा हुआ ) बॉस....बॉस वो इंटरव्यू के लिए आईं है ।
ऋषभ - कैंसल करो उनका इंटरव्यू और उन्हें बाहर निकालो ......
मैनेजर - पर बॉस.... 
ऋषभ - आई सेड गो .....😡

( ऋषभ का गुस्सा देखकर वो बाहर जाता है और उन दोनों लड़कियों को होटल से बाहर कर देता है .....उसके बाद ऑफिस में आकर उस लड़की का नाम बताता है  , उनके जाने के बाद,
मैनेजर -( किसी को कॉल करके )  वो लोग आए थे ....)

....
वही अंदर अवनी खड़ी हुई सोच रही होती है की उसे उन लडकियो की बातो का क्यों फर्क पड़ रहा ...एक ना एक दिन तो ऋषभ डायवोर्स देंगे ही फिर ... तभी ऋषभ आ जाता है और सब कुछ जानने के बाद - अवनी को लेकर बाहर कार मै बैठ जाता है और कहता है ) 

ऋषभ - आप सच मे अवनी  है ना ?
अवनी - क्या मतलब .....आपका ? मै क्या कोई और नजर आती हूं?
ऋषभ - आनंद ने जैसा बताया था आप वैसी नहीं है ..
अवनी -( आंखें ऊपर करके ) क्या बताया था .....कैसी नहीं हूं मै ?
ऋषभ - मतलब नकचड़ी , गुस्से वाली , गलत ना सहने वाली ....कोई बकवास करे तो कुटाई करने वाली .....( मुस्कुराते हुए ) लाइक डोंन ......( और कार स्टार्ट करके हंसने लगता है .....)

अवनी -( गुस्से में ) आप ....आप क्या बोले ...मै नकचड़ी ... हुह😡
ऋषभ - ऐसा आनंद ने कहा था .............( सामने देखते हुए ) 
अवनी - झूठे याद है आपने कहा था .. रेस्टोरेंट में मॉम के सा
( बीच में ही )
ऋषभ जी कार रोकिए .....

( ऋषभ हड़बड़ा कर कार रोक देता है जिसकी वजह से  साइड से  ही एक लड़का उनकी कार से  टकरा जाता और अपनी साइकिल से गिर जाता है तो अवनी - ऋषभ की तरफ डरते हुए देखती है और कहती है ,)

अवनी - ऋषभ जी बाहर निकलिए जल्दी .......

( दोनों फिर कार से बाहर निकलते है और आसपास बहुत भीड़ हों गई होती है .....ऋषभ ...लड़के से पूछते है तुम ठीक तो हो.......वो लड़का कहराते हुए कहता है 
" आह मेरी टांग ......गई अब परलोक " ..........तभी अवनी कहती है 

अवनी - ( डरते हुए ) ऋषभ जी इनकी टांग परलोक गई .....अब क्या करे ...
ऋषभ - आप भी कैसे बेवकूफों जैसी बात कर रही है .....
अवनी - मै ....मै बेवकूफ हूं .....घर चलिए आपको बताती हूं ...
ऋषभ -( खड़े होकर ) जो बताना है यही बताइए ,।।।।
अवनी - नहीं बताऊंगी.....अब

(नीचे वो लड़का कहराते हुए कहता है....अरे आप लोग बाद में झगड लेना ...." मेरी टांग को जल्दी से धरती लोक पर लाइए...... हे भगवान अब मेरा क्या होगा ..कौन करेगा मुझसे शादी ...... हाय मेरी किस्मत ...…

अवनी -( हैरानी से ऋषभ से ) ऋषभ जी ......कहीं इनके दिमाग पर तो असर नहीं हो गया ......चलिए इन्हे हॉस्पिटल ले चलते है ,

( नीचे वो लड़का जैसे ही हॉस्पिटल का नाम सुनता है ...कहता है ..नहीं नहीं ..मै ठीक हूं.......और उठकर चलने की कोशिश करता है तो लुढ़क कर गिर जाता है और बेहोश हो जाता है .....उसे बेहोश हुए देख अवनी कहती है )

अवनी - अब तो गए हम ..
ऋषभ - मेरी मदद कीजिए इसे कार मै बिठाने मे ...जल्दी ..

( दोनों फिर उसे कार मै बिठाते है और हॉस्पिटल की तरफ निकल जाते है ......रास्ते में अवनी बार बार पीछे मुड़कर उस लड़के को देखती है तो ऋषभ कहता है ,)

ऋषभ - वो मुझसे ज्यादा हैंडसम है क्या ?
अवनी -( गुस्से में ) हां है ...... अब...अब हमे आईपीसी की धारा 279 के तहत ..सजा मिलेगी ....( डरते हुए ) ऋषभ जी ये सब आपकी वजह से हुआ है .........
ऋषभ - ( सामने देखते हुए ) अवनी जी आप शांत हो जाइए वरना आपके है धारे के तहत एक और ऐक्सिडेंट हो जाएगा और आपको 10 साल तक जेल मे रहना पड़ेगा ........

( अवनी मुंह पर उंगली रहकर ऋषभ को गुस्से मै घूरने लगती है तो वो कहता है .....)
ऋषभ - ऐसे मत देखिए वरना ......
अवनी - मै घर से भाग जाऊंगी .....
ऋषभ -( कार रोककर उसकी तरफ देखता है और कहता है ) कोशिश भी मत करना ......

( और फिर कार स्टार्ट करके हॉस्पिटल पहुंच जाता है .....अवनी उसके बाद से कुछ नहीं कहती है और कैप निकालकर कार मै रख देती है और मास्क पहन कर ऋषभ के साथ हॉस्पिटल के अंदर आ जाती है .... जहा उस लड़के का इलाज चलने लगता है ......थोड़ी देर बाद डॉक्टर बाहर आता है और ऋषभ से कहता है ,)

डॉक्टर - अब वो ठीक है ...बस पैर फ्रैक्चर है तो कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहने दीजिए उन्हे .....बाकी सिर्फ एक इंजेक्शन देना होगा ताकि दर्द कम हो जाए ....


अवनी - डॉक्टर....दिमाग तो ठीक है ना??

डॉक्टर - ऋषभ ( अवनी को हैरानी से देखने लगते है )

अवनी - मेरा मतलब उनका दिमाग तो ठीक है ..क्योंकि वो बहकी बहकी बात कर रहे थे .........
डॉक्टर - जी सब ठीक है अब आप मिल सकते है ।

( डॉक्टर फिर वहां से चला जाता है और ऋषभ - अवनी अंदर जाते है तो देखते है कि ....वो लड़का अपनी टांग को देख रहा है )

अवनी -( सीट प बैठते हुए ) सॉरी ये सब हमारी वजह से हुए......
लड़का - कोई बात नहीं अब मै ठीक हूं ...
ऋषभ - तो चलते है फिर हम लोग..
अपना ख्याल रखना तुम ....( एक चेक देते हुए ) ये लो जितनी रकम चाहिए लिख लो ....

अवनी - ( गुस्से में ऋषभ को  ) ऋषभ जी ये क्या कर रहे आप ....मै नहीं जा रही ... इनकी ये हालत हमारी वजह से हुई है ....
लड़का - इट्स ओक दीदी आप जा सकती है ☺️
अवनी - अब नहीं जाऊंगी ...( ऋषभ से ) दीदी कहा है मुझे तो बस थोड़ी देर बाद जाऊंगी .....( प्यार से ) प्लीज़ ऋषभ जी ......

( ऋषभ बिना कुछ कहे बाहर चला जाता है तो वो लड़का कहता है )

लड़का - शायद आपके हसबैंड नाराज हो गए .......
अवनी -( मुस्कुराते हुए ) नहीं नहीं......वो ऐसे ही है ।

( दोनों  कुछ देर चुप रहते है फिर वो लड़का कहता है,)

लड़का - मेरा नाम देव है ......और आपका ?

(तभी ऋषभ डोर ओपन करते हुए कहता है )

ऋषभ - मिसेज अवनी ऋषभ कश्यप ...
देव - ओह ओके 😅
ऋषभ - ये लो तुम्हारा खाना और मेडिसिंस ..टाइम पर ले लेना ....
देव - थैंक्स जीजा जी ।
ऋषभ - ( तिरछी नज़र से) क्या  कहा तुमने ?
देव - अरे अवनी जी को दीदी कहा है तो आपको जीजा कहूंगा ना 😅.......दिमाग बहुत है मेरे पास बस कभी घमंड नहीं करता हूं ।

( अवनी हंसने लगती है  ....फिर वो कहती है )

अवनी - देव तुम कहा रहते हो ...तुम्हारे परिवार में कौन कौन है ?
देव -( थोड़ा रूक कर) मै ....मै अपने भाई के साथ रहता हूं अभी..........
अवनी - ठीक है ( ऋषभ से ) ऋषभ जी आप कॉल कर दीजिए इनके भाई को ...
देव -  ( मुस्कुराते हुए )नहीं नहीं ठीक है बाद में बता दूंगा ..
ऋषभ - ठीक है फिर....अवनी जी चलिए अब आप अगर.. जान पहचान हो गई हो तो ।
अवनी -( ऋषभ को घूरते हुए) ठीक है मै कल आती हु फोर तुमसे मिलने अपना ख्याल रखना ........❣️

( दोनों फिर हॉस्पिटल से बाहर आ जाते है तो ऋषभ कहता है ,)
ऋषभ - ये आप अंदर क्या कह कर आईं है ?
अवनी - क्या कहा है मैंने अब ..
ऋषभ - यही की आप कल भी आएंगी .......
अवनी - जी 
ऋषभ - कोई ज़रूरत नहीं है  आने को ....उसका भाई आ जायेगा...........
अवनी - पर ऋषभ जी ......
ऋषभ -( हाथ दिखाकर )  शांत 

( अवनी फिर जाकर कार में बैठ जाती और ऋषभ कार स्टार्ट करके घर के लिए निकल जाता है ....बीच रास्ते में ऋषभ कहता है )
ऋषभ - उसका नाम मार्था इवांस  है ......
अवनी - क्या ....किसका हार्था ??
ऋषभ - रोहन की वाइफ.......
अवनी - एक ...एक मिनट कार रोकना ,.....

( ऋषभ फिर कार रोकता है और कहता है )

ऋषभ - क्या हुआ ....
अवनी - वो हार्था...रोहन की वाइफ है.... वाह ( गुस्से में चिल्ला चिल्ला कर ) मतलब शादी शुदा होकर मेरी खुशी से दूसरी शादी करने चला था ....अब तो उसे कच्चा .. चबा जाऊंगी .....उसने मेरी खुशी को छुआ था .....अब मै उसे डंडे से छूउंगी.................

ऋषभ - अवनी जी शांत ......
अवनी -( ऋषभ की शर्ट पकड़े हुए ) क्यों शांत रहूं ......तबसे देख रही हूं शान्त शांत लगा रखा है  ..नहीं होना मुझे शांत ....

( ऋषभ अवनी से थोड़ा दूर होता है और उसे बोतल का पानी देकर गाड़ी स्टार्ट करता है और घर के बजाए मॉल के लिए निकल जाता है ) 


*******************

दूसरी तरफ रेस्टोरेंट पर ...रोहन ..बार बार खुशी का हाथ पकड़ता है और खुशी चिढ़ कर उससे दूर होती रहती है ......थोड़ी देर बाद वहां  आदि और रिया पहुंचते  है........जिसे रोहन देखकर हड़बड़ा जाता है और कहता है टोनी अंकल मै अब चलता हूं............उसे जाते हुए दोनों देख लेते है पर कुछ कहते  नहीं है ....अंदर जाते है तो रिया ..टोनी अंकल के पास चली जाती है और आदि.....खुशी के पास जाकर कहता है ,

आदि - ये रोहन को क्या हो गया ?
खुशी - शुकर है तुम लोग आ गए वरना मै परेशान हो गई थी ...
आदि - क्यों ,?
खुशी - अरे कुछ नहीं कुछ नहीं........
आदि - वैसे एक बात कहूं ...बुरा मत मानना ,!
खुशी - अरे क्यों बुरा मानूंगी .....😊
आदि - ये रोहन थोड़ा गड़बर है .....मुझे लगता है इसे मैंने अमेरिका में देखा हुआ है।
खुशी - हां पक्का देखा ही होगा .....इनका रेस्टोरेंट है वहां ?
आदि -( गुस्से में ) क्या सच में .......फिर ये मुझे जानने से इंकार क्यों कर रहा  ??
खुशी - क्या मतलब 
आदि - बाद में बताऊंगा ....तुम बस इतना बताओ की उसके रेस्टोरेंट की पिक है क्या ...
खुशी - हां होगी शायद ..रुकिए देखती हूं ...


आदि रेस्टोरेंट की पिक देखकर शाकली फेस पर हाथ रखता है और कहता है खुशी बाद में मिलता हूं बाय ......................

आदि के जाने के बाद आनंद आता है रेस्टोरेंट ... उसे देखकर आज इतने दिनों बाद खुशी के फेस पर खुशी झलकती है .....वो मुस्कुराते हुए उसे आईसक्रीम देती है ,

आनंद - वाह आज तो आप बहुत खुश नजर आ रही है 😅...शादी की डेट फिक्स हो गई क्या ....

( खुशी गुस्से में आईसक्रीम का बॉवेल आनंद के सर पर उधेल देती और जैसे ही मुड़ती है जाने के लिए ...आनंद उसका हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींच लेता है और कहता है ,)

आनंद - आज तक किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो आनंद कश्यप के साथ ऐसा करे .....
खुशी - तो क्या करू मै ...

( अपना हाथ छूडाती है और काउंटर पर चली जाती है ....पीछे से विहान कहता है )

विहान - ओह हो ...बेचारा मेरा आनंद ...
आनंद -( घूरते हुए ) ज्यादा मजे ना लो .....
विहान - यार भाई तुम ही तो नौटंकी करता  है .....क्या जरूरत थी खुशी से मजाक करने कि ....अब जाकर मना लो वरना .......
आनंद - मै नहीं जा रहा ......

( और वो फिर बाहर आ जाता है .........थोड़ी देर बाद फिर अंदर आ चला जाता है और  टोनी अंकल से कहता है ,)

आनंद - अंकल जी ......क्या मै आपके रेस्टोरेंट पर काम कर सकता हूं ....
टोनी अंकल - अरे बेटा तुम्हे क्या जरूरत.......
आनंद - प्लीज़ अंकल जी.......( खुशी को देखते हुए ) देखना आपका रेस्टोरेंट फेमस हो जाएगा मेरे आने से ...........
टोनी अंकल - ( हंसते हुए ) ठीक है ......

आनंद मुस्कुराते हुए खुशी के बगल मे खड़ा हो जाता है और कहता है ,
आनंद - स्वागत नहीं करेंगी आप हमारा ....
विहान - नहीं प्रियतम ...
आनंद - ए भाई क्यों कबाब मे हड्डी बनते हो .........जाकर अपनी वाली को संभालो ....वैसे भी आज सुबह ही चाची जी के मुंह से सुना था कि वो थारे लिए कन्या ढूंढ रही है ....
विहान - ऐसा नहीं हो सकता है......

वो भागकर मोटरबाइक स्टार्ट करता है और निकल जाता है ..पीछे से आनंद चिल्लाता है ,

आनंद - साले तूझे मेरी ही बाइक मिली ......
खुशी - अब अपनी वाली नहीं बचाएगा तो बहुत पछताएगा ....

आनंद उसे देखने लगता है क्योंकि उसे उसकी बात ही नहीं समझ आती है ...........विहान फिर घर पहुंचता है और देखता है कि उसकी मॉम .....(सपना जी ) बहुत सारी लड़कियों की पिक लेकर बैठी है .....उसे देखकर सपना जी कहती है ,

सपना जी - अरे आ गए ....तुम 
विहान - नहीं जा रहा हूं 😕.....
सपना जी - क्यों ??
विहान - ओय मईया .....ये फोटो दूर करो फिर बताएंगे.....
सपना - अरे इसी के लिए तो तुम्हे धुंध रही ...ताकि तुम बता  सको कि तुम्हे कौनसी लड़की पसंद है ..........
विहान - मुझे नहीं पसंद कोई ...
सपना - ( एक पिक दिखाते हुए ) ये वाली भी नहीं ?
विहान -( मुड़कर धीरे से ) मै किसी और लड़की को नहीं देख सकता 🙄राम राम बचाओ कोई ...

सपना जी - अरे ये वाली तो देख लो .......
विहान - मुझे नहीं देखना .....
सपना - ठीक है बाद में पछताना मत ....वैसे एक बात बताऊं ये लड़की कुछ ही दिन पहले मिली है  कमाल की है .....बिल्कुल मेरी तरफ ब्रेव ..
विहान -( धीरे से ) मेरी टविंकि से तो ब्रेव नहीं होंगी 😏
सपना - हां हां थारी टविंकि  की ही बात कर रही मै ....
विहान - जानता हूं मै मेरी टविंकि जैसी कोई नहीं ☺️..............( मुड़कर हैरानी से ) एक मिनट क्या बोला आपने ??

निहारिका जी पीछे से विहान का काम मरोड़ देती है और उसे खींचते हुए सपना जी के पास बिठा देती है , 

विहान -(कानो को सहलाते हुए ) बड़ी मा 🙄मेरे कान क्या आपने उखाड़ लेने का प्लान बनाया है 
निहारिका जी - क्या क्या बोले .... बड़ी मा ....अब मै तुमसे बात नहीं करूंगी 
विहान - अले अले ...मेरी प्यारी मॉम ❣️अब नहीं कहूंगा बड़ी मा ..ठीक है .
निहारिका जी - अब ठीक है .......पर ये बताओ हमारी पसंद ...पसंद है या नहीं ?
विहान -( शर्माते हुए ) जी पसंद है ....
सपना जी - आए हाए मेरे शर्मीले बेटे 😅...पर मै नाराज हूं ....😏
विहान - पर मॉम क्यों???

( सपना जी उठकर वहां से चली जाती है और विहान हैरानी से दोनों मॉम को देखने लगता है 🙄और फिर मॉम ...मॉम कहते हुए सपना जी के कमरे में चला जाता है )


......

दूसरी तरफ ......

( ऋषभ ... अवनी को मॉल ले जाता है तो वो कहती है )

अवनी - ( गुस्से में हैं) हम यहां क्यों है ?
ऋषभ - मैंने सुना है कि मुड़ ठीक हो जाता है अगर लड़कियां शॉपिंग करती है तो .....
अवनी - मुझे नहीं करना ...घर चलिए ...
ऋषभ - आपको मेरी बात माननी होगी ....
अवनी -( उसे पूरे गुस्से मै देखने लगती है और कहती है ) यहां नो रूल्स ......

( ऋषभ अपने मन में सोचता है कि...अभी ये गुस्से में है घर जाना ही ठीक रहेगा ......शाम हो गई होती है वो कार स्टार्ट करता है और निकल जाता है ....रास्ते में कोई एक दूसरे से बात नहीं करता है ......तभी अवनी ऋषभ का कॉलर पकड़ लेती है तो वो हड़बड़ा कर कार रोक देता है और कहता है ,)
ऋषभ - आज सच मे आपका घर जाने का मूड नहीं है क्या ???
अवनी - मै नकचड़ी हूं ....
ऋषभ - किसने कहा ?
अवनी - मै गुस्से वाली हूं ....... डोंन हूं 😡...
( ऋषभ खुद से कहता है आज मै गया ......)
ऋषभ - शांत ......कुछ नहीं आप पीट सकती है मुझे अगर गुस्सा आ रहा है तो ....
अवनी - सॉरी 
( फिर वो चल देते है पर रास्ते में अवनी ..को रोहन खड़ा नजर आता है तो वो कार रोकवाती है और उतर कर एक खींच कर  चाटा मारती उसे ...... जिससे रोहन घबरा जाता है और मिरर मे देखता है कि अवनी की पांचों उंगलियां उसके गाल पर छप गई है 

रोहन -( उसे जाते देख धीरे से  ) तुम्हारी खैर नहीं अवनी ...अब तुम नहीं बचोगी मेरे हाथो से 😡😡


.......फिर अवनी कार में बैठती है तो....... ऋषभ  उसका गुस्सा वाला चेहरा देखकर अपना मास्क पहन लेता है और थोड़ी देर बाद घर पहुंच जाता है ........)

अवनी - मै जा रही  सोने...
ऋषभ - डिनर तो कर लीजिए .....

( अवनी उसे मुड़कर घूरने लगती है तो वो पास आता है और गाल पर किस करके बाथरुम में भाग जाता है .....अवनी फिर सोने चली जाती है ......रात के करीबन 3 बजे अवनी लात मारकर ऋषभ को बेड से गिरा देती है और उसे घूरने लगती है )




_______________________

,
सॉरी दोस्तो यहां आना ही भूल गईं 😅अगला भाग आपको दो दिन के अंदर मिल जायेगा एक्चुअली एक्जाम होने वाले है ना मेरे तो उसी के टेंशन में आई ही नही ।
आप लोगो का कॉमेंट पढ़ती हु 😍मुझे खुशी है आप सबको कहानी अच्छी लग रही है ।

   23
4 Comments

shweta soni

27-Jul-2022 06:43 AM

👍👍👍

Reply

Inayat

15-Feb-2022 12:06 AM

कोई नही कहनी अच्छी है तो इन्तजार भी रहता है।

Reply

Preeta

13-Feb-2022 01:12 AM

वाह.... बेहतरीन कहानी है ये मजा आ रहा है पढ़ने में

Reply